May Allah straighten tail of Pakistan otherwise India will fix it Owaisi taunt ओवैसी ने कुत्ते से की पाकिस्तान की तुलना, बोले- दुआ करें कि अल्लाह सीधा कर दे पड़ोसी की दुम, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsMay Allah straighten tail of Pakistan otherwise India will fix it Owaisi taunt

ओवैसी ने कुत्ते से की पाकिस्तान की तुलना, बोले- दुआ करें कि अल्लाह सीधा कर दे पड़ोसी की दुम

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य की तारीफ की। अब उन्होंने फिर एकबार पाकिस्तान पर तंज कसा है। ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि यह सुधरने वाला देश नहीं है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
ओवैसी ने कुत्ते से की पाकिस्तान की तुलना, बोले- दुआ करें कि अल्लाह सीधा कर दे पड़ोसी की दुम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान को लेकर जिन नेताओं ने गुस्से का इजहार किया है उनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी एक प्रमुख नाम है। उन्होंने इसबार पाकिस्तान की तुलना कुत्ते और उसके दुम से कर दी है। उन्होंने लोगों से दुआ करने को कहा कि अल्लाह पाकिस्तान की दुम सीधा कर दे।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य की तारीफ की। अब उन्होंने फिर एकबार पाकिस्तान पर तंज कसा है। ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि यह सुधरने वाला देश नहीं है। ओवैसी ने कहा, ''आप दुआ करो कि अल्लाह उनकी (पाकिस्तान की) दुम को सीधा करे, वरना फिर वक्त आएगा उनको और सीधा करना पड़ेगा।''

आपको बता दें कि असदुद्दीन औवैसी जिस मंच से पाकिस्तान को सुना रहे थे वहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे। इस दौरान सभा ने ताली बजाकर ओवैसी के इस बयान का समर्थन किया।

क्या पाक चीनी विमानों को एयरबेस पर उतार पाएगा: ओवैसी

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए मंगलवार को सवाल किया कि क्या वे अपने देश के रहीम यार खान एयरबेस पर पट्टे पर लिए गए अपने चीनी विमान उतार पाएंगे, जिस पर दोनों देशों के बीच हाल में हुए संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने हमला किया था। ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया, ‘‘क्या शरीफ और ए. मुनीर पट्टे पर लिये गए अपने चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?’’

भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि भारत ने दोनों पक्षों के बीच तीन दिनों तक चले संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसमें उसके कुछ लड़ाकू विमानों को मार गिराना भी शामिल है, जो नवीनतम तकनीक से लैस थे। भारतीय सेना ने कहा था कि साथ ही उसने राजधानी इस्लामाबाद के करीब प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचाया।