Dr Dinbandhu Shukla Appointed as Sports Secretary for Secondary Education in Maharajganj माध्यमिक शिक्षा के जनपदीय क्रीड़ा सचिव बने डॉ. दीनबंधु, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDr Dinbandhu Shukla Appointed as Sports Secretary for Secondary Education in Maharajganj

माध्यमिक शिक्षा के जनपदीय क्रीड़ा सचिव बने डॉ. दीनबंधु

Maharajganj News - महराजगंज में माध्यमिक शिक्षा विभाग के जनपदीय क्रीड़ा सचिव के रूप में डॉ. दीनबन्धु शुक्ल की नियुक्ति की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेलों के विकास और संचालन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 17 May 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक शिक्षा के जनपदीय क्रीड़ा सचिव बने डॉ. दीनबंधु

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जनपदीय क्रीड़ा सचिव पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल को बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनपद के प्रधानाचार्यों तथा व्यायाम शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें जनपद के माध्यमिक खेलों के विकास तथा उसके प्रभावी संचालन पर चर्चा की गयी। खेलों के सफल आयोजन तथा संचालन के लिए सर्वसम्मति से डॉ. शुक्ल को सचिव मनोनीत किया गया जबकि डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली के व्यायाम शिक्षक अजय श्रीवास्तव को सहसचिव बनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनंजय सिंह,सुजीत चौधरी,दयानन्द सिंह,रामगोपाल पाण्डेय, हरिन्द्र यादव, प्रभात पाण्डेय, डॉ.केके सिंह, अनिल त्रिपाठी, मृगेंद्र सिंह, लाल सिंह, ओबैदुल्लाह खान, अरुण पाण्डेय, विजय प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह, गिरिजाशंकर व्यायाम शिक्षक वीरेन प्रसाद, नवी आलम अंसारी, सूरज शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।