गांव में कैंप लगाकर कराई गई फार्मर रजिस्ट्री, फायदे भी बताए
Farrukhabad-kannauj News - इटावा में ग्राम पंचायत सब्दलपुर दाउदपुर में फॉर्मर रजिस्ट्री और जीरो पावर्टी पर चौपाल आयोजित की गई। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने किसानों से रजिस्ट्री कराने की अपील की। अब तक 44 प्रतिशत फार्म...

इटावा, संवाददाता। ग्राम पंचायत सब्दलपुर दाउदपुर में फॉर्मर रजिस्ट्री और जीरो पावर्टी के संबंध में चौपाल लगाई गई। जिसमें डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने किसानों से फॉर्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की । इसके साथ ही उससे भविष्य में होने वाले फायदे के बारे में भी अवगत कराया । अभी तक ग्राम पंचायत में 38.39 फीसदी फार्मर रजिस्ट्री कराई गई है। शुक्रवार की देर शाम लगाए गए कैंप मे 32 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है इससे ग्राम पंचायत की फार्म रजिस्ट्री का औसत 44 प्रतिशत हो गया है। सभी किसानों से शत प्रतिशत फॉर्म रजिस्ट्री कराने के लिए कहा गया।इस
दौरान जिले के कृषि विभाग के मुखिया आरएन सिंह उप कृषि निदेशक निदेशक इटावा, उपजिलाधिकारी चकरनगर, तहसीलदार चकरनगर जिला कृषि अधिकारी, एडीओ कृषि महेवा हर्ष कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।