Murder Mystery 41 Days Since Killing of Rammoorat Chauhan in Deoria Police Still Without Clue अधेड़ की हत्या के मामले में खाली हाथ सुरौली पुलिस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMurder Mystery 41 Days Since Killing of Rammoorat Chauhan in Deoria Police Still Without Clue

अधेड़ की हत्या के मामले में खाली हाथ सुरौली पुलिस

Deoria News - देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के धमऊर परशुराम में राममूरत चौहान की 5 अप्रैल को बाइक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। 41 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। एसओजी और सर्विलांस टीमों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 17 May 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
अधेड़ की हत्या के मामले में खाली हाथ सुरौली पुलिस

देवरिया, निज संवाददाता। सुरौली थाना क्षेत्र के धमऊर परशुराम में बाइक सवार अधेड़ की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में 41 दिन का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। घटना के पर्दाफाश को एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमों को जिम्मेदारी तो दी गई है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा जरूर कर रहे हैं। सुरौली थाना क्षेत्र के सुकई परसिया के रहने वाले राममूरत चौहान कीर्तन गाने का कार्य करते थे। पांच अप्रैल को वह देवरिया से कीर्तन गाने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे।

सुरौली थाना क्षेत्र के धमऊर परशुराम के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पर्दाफाश की जिम्मेदारी सुरौली थाने की पुलिस के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम को भी दी गई। लेकिन 41 दिन का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। परिजनों ने कुछ नाम भी पुलिस को बताया था, पुलिस उन लोगों से पूछताछ की और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का सहारा भी लिया, लेकिन अभी तक कुछ सफलता नहीं मिली है। सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।