नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 12 लाख की ठगी, वर्दी खरीदकर पहनाई, रांची में छोड़कर फरार
वन एवं पर्यावरण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगों ने 12 लाख रुपये झटक लिए और यूपी के बरेली के युवक को झारखंड के रांची में छोड़कर भाग निकले। गुमराह करने के लिए युवक को फर्जी नियुक्तिपत्र देकर बाजार से वर्दी खरीदकर भी पहना दी।

वन एवं पर्यावरण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगों ने 12 लाख रुपये झटक लिए और यूपी के बरेली के युवक को झारखंड के रांची में छोड़कर भाग निकले। गुमराह करने के लिए युवक को फर्जी नियुक्तिपत्र देकर बाजार से वर्दी खरीदकर भी पहना दी। मामले में महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार सुभाषनगर में सिठौरा निवासी कन्हईलाल ने बताया कि एक अधिवक्ता के जरिये वीर सावरकर नगर में एकता ग्रुप नाम से कार्यालय संचालित करने वाली एकता आनंद और अभिषेक सक्सेना से उनकी मुलाकात हुई।
आरोपियों ने खुद को रसूखदार बताते हुए स्पोर्ट्स कोटे से उनके बेटे आकाश कुमार की नौकरी लगवाने की बात कही। इसका खर्चा 12 लाख रुपये बताया। फिर उनसे एक लाख रुपये लेकर फर्जी स्पोर्ट्स प्रमाणपत्र बनवाया और रांची बुलाकर 1.83 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। 60 हजार रुपये एटीएम से निकलवाकर ले लिए और रांची के एक होटल में आकाश को आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और बाजार से वर्दी पहनाकर खुद वहां से चले गए।
बरेली आकर आनंद ने अपने घर बुलाकर पांच लाख रुपये नकदलेलिए। उन्हें बताया गया कि वन एवं पर्यावरण विभाग में जीडी के पद पर नियुक्ति हुई है। वह नियुक्तिपत्र फर्जी निकला तो उन्होंने शिकायत की। इस पर लखनऊ में नियुक्त दर्शाकर दूसरा नियुक्तिपत्र दे दिया। वहां भी ज्वाइनिंग नहीं होने पर उन्होंने शिकायत की तो आरोपी टाल मटोल करने लगे।
आकाश के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासबुक, आधार कार्ड की प्रतियां और पांच सादे चेक भी अपने पास रख लिए। जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की तो आरोपियों ने धमकाते हुए रकम लौटाने से इनकार कर दिया और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस पर उन्होंने थाना इज्जतनगर में शिकायत कर एकता आनंद और अभिषेक सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।