बिजनौर स्टेशन का 22 मई को होगा उद्घाटन,यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
Moradabad News - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बिजनौर स्टेशन का भी शामिल है। इस योजना के तहत 103 स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है, जो यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे। रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन में मुरादाबाद मंडल के स्टेशन बिजनौर का भी शुभारंभ हेागा। इसी के साथ देश में विकसित हुए 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री एक स्टेशन से बटन दबाकर अन्य स्टेशनों को जनता व यात्रियों का समर्पित करेंगे। इनमें उत्तर रेलवे के बिजनौर, सहारनपुर(अंबाला)और जम्मू मंडल का बैजनाथ पपरौला स्टेशन शामिल है। योजना में चिन्हित स्टेशनों की तस्वीर बदलकर नए सिरे से संवारा गया है। अब यात्रियों को स्टेशनों पर तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। केन्द्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना(एबीएसएस)के तहत जर्जर व पुराने भवनों को नया आकार देते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना था।
रेल मंत्रालय ने पुराने स्टेशनों के विकास व पुनर्विकास के लिए चिन्हित किया गया। स्टेशनों को संवारने का काम पूरा हो गया। अमृत भारत स्टेशनों का शुभारंभ गुरुवार को होगा। बिजनौर के शुभारंभ के लिए रेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है। स्टेशन के शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिक व स्कूलों के शिक्षक व छात्र छात्राओं को भी बुलाया जा रहा है। स्टेशनों के उद्घाटन की लाइव प्रसारण की भी तैयारी की जाएगी। स्टेशन परिसर में ही तीन घंटे चलने वाले कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उद्घाटन के बाद बिजनौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नए भवन के साथ फर्स्ट व सेकंड क्लास के लिए वातानुकुलित वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा या पीने का पानी,टॉयलेट, प्लेटफार्म का अपग्रेडेशन,प्लेटफार्म एक व दो पर लिफ्ट के साथ पार्किंग और भवन पर आकर्षक लाइटें स्टेशन को नया लुक देगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बिजनौर स्टेशन के उद्घटन को लेकर रेल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।