Police Inspection at Ballia Beloun Station Ahead of Assembly Elections कटिहार : बलिया बेलौन थाना का एसपी ने किया निरीक्षण , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Inspection at Ballia Beloun Station Ahead of Assembly Elections

कटिहार : बलिया बेलौन थाना का एसपी ने किया निरीक्षण 

कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बलिया बेलौन थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना के अभिलेखों की समीक्षा की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पंचायत स्तर पर निगरानी का आदेश दिया। उन्होंने अपराधों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : बलिया बेलौन थाना का एसपी ने किया निरीक्षण 

सालमारी । एक संवाददाता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कटिहार एसपी वैभव शर्मा शनिवार को बलिया बेलौन थाना पहुँच कर निरीक्षण करते हुए थाना के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही दैनिक पंजी, प्राथमिकी पंजी, रनिंग रजिस्टर सहित अन्य अपराधों से संबंधित मामलों की समीक्षा किये। पुछे जाने पर बताया की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंचायत स्तर पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा निगरानी करने का आदेश दिया गया है। कार्य के प्रति संतुष्ट व्यक्त करते कहा की बलिया बेलौन थाना का कार्य अच्छा चल रहा है। क्राईम कंट्रोल के लिए सखती बढ़ाने का आदेश दिये। बलिया बेलौन थाना का नया भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने की बात कहे।

शीघ्र भवन निर्माण का कार्य शुरू होने का आश्वासन दिये। साथ ही थाना परिसर की सफाई, पुलिस बैरेक, हाजत का निरीक्षण किये। इस दौरान अभिलेखों के रखरखाव सहित थाना की व्यवस्था पर संतुष्ट जाहिर करते हुए अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने का आदेश थाना अध्यक्ष दिलशाद खान को दिये। उन्होंने कहा की यह क्षेत्र बंगाल की सीमा से जुड़ा रहने के कारण अपराधियों एंव शराब कारोबारी पर सख्त नजर रखने की जरूरत है।अपराध रोकने के लिए वाहनों की नियमित जांच, गस्ती बढ़ाने की बात कहे। शराब कारोबारी का नाम दागी पंजी में दर्ज कर उस पर कठोर कार्रवाई करने एंव लंबित कांडों का समय पर निपटारा करने की बात कहे। नियमित रूप से वाहनों के कागजात जांच करने, हेलमेट के प्रति बाइक चालकों में जागरूकता पैदा करने एवं थाना में फरियाद लेकर आये प्रबुद्ध जनों पर विशेष ध्यान रखने की बात कहे। शराब बंदी कानून को कारगर बनाने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला कर शराब ले कर चलने। शराब पीने या शराब रखने पर तुरंत कार्रवाई करने पर बल दिये। इस अवसर पर एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक बारसोई, थाना अध्यक्ष दिलशाद खान, सहायक अवर निरीक्षक राजनेता कुमार, सतीश कुमार, आशिष कुमार सहनी, मिथिलेश पांडे, जोनशन बरूआ, स्वीटी कुमारी सहित सभी दफादार, चौकीदार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।