Delhi University Opens Registration for PG and BTech Courses for 2025-26 Academic Session डीयू में पीजी और बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Opens Registration for PG and BTech Courses for 2025-26 Academic Session

डीयू में पीजी और बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

-परास्नातक कोर्स में सीयूईटी के अंकों के आधार पर मिलेगा दाखिला -जेईई मेन (पेपर-1)

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
डीयू में पीजी और बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक (पीजी) और बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुक्रवार, 16 मई की देर रात से शुरू हुआ है, जबकि बीटेक के लिए पंजीकरण शनिवार, 17 मई से शुरू हुआ। दोनों ही कोर्स में पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 जून 2025, रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है। डीयू की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है कि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी (पीजी)-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही दिया जाएगा। उम्मीदवारों को पीजी बुलेटिन ऑफ इन्फॉर्मेशन 2025-26 में प्रकाशित पात्रता मानदंड के अनुसार आवंटन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि परास्नातक के कुल 77 विषयों लगभग 15 हजार सीटों पर दाखिला होगा। डीयू से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए भी दाखिला के मापदंड हैं जिसको डीयू ने अपने इंफार्मेशन बुलेटिन में समाहित किया है। इसलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वह आवेदन से पहले दाखिला मापदंड जरूर देख लें। बीटेक में तीन पाठ्यक्रमों में मिलेगा दाखिला डीयू की बीटेक प्रवेश प्रक्रिया इस बार भी विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही है। बीटेक में प्रवेश के लिए जेईई (मेन)-2025 (पेपर-1) में प्राप्त सामान्य रैंक (सीआरएल) के आधार पर आवंटन किया जाएगा। संबंधित पोर्टल और जानकारी का रखे ध्यान डीयू ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट और संबंधित बुलेटिन्स को अवश्य पढ़ें। इसमें कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस पीजी)-2025 के लिए न्यूनतम पात्रता, पाठ्यक्रम-विशेष पात्रता और आवंटन की प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे पंजीकरण के समय सभी निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें और समय-समय पर वेबसाइट पर अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें। इससे न केवल आवेदन प्रक्रिया में आसानी होगी, बल्कि किसी भी असुविधा से बचा जा सकेगा। इन पोर्टल पर करें पंजीकरण बीटेक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को डीयू के विशेष पोर्टल https://engineering.uod.ac.in तथा पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण पोर्टल https://pgadmission.uod.ac.in पर पंजीकरण करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।