Follow these measures to avoid heat wave in UP Yogi government issued guidelines यूपी में हीटवेव का अलर्ट! योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFollow these measures to avoid heat wave in UP Yogi government issued guidelines

यूपी में हीटवेव का अलर्ट! योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौसम को लेकर अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। वहीं तेज गर्मी और लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा है।

Pawan Kumar Sharma विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 17 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में हीटवेव का अलर्ट! योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी बारिश व ओलावृष्टि के मद्देनजर अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं, वहीं तेज गर्मी और लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को निर्देश दिए कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता को जागरुक करने के लिए जारी की गाइडलाइन

प्रदेश भर में इन दिनों तेज गर्मी और लू (हीट वेव) का भीषण प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की चेतावनी दी है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राहत विभाग और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। सीएम ने विभाग को प्रदेशवासियों को अलर्ट करने एवं हीट स्ट्रोक से बचाव संबंधी सुझाव देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता को जागरूक करने के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसमें तेज गर्मी और लू से बचाव संबंधी सुझाव दिये गये हैं। साथ ही विभिन्न पोस्टर और पर्चों के माध्यम से लोगों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जा रही है।

दोपहर 12 से 4 बजे के बीच तेज धूप में घरों से न निकलें बाहर

प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारर्थी सेन शर्मा ने बताया कि सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को तेज गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में विभाग की ओर से सभी प्रदेशवासियों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए कई जरूरी सुझाव दिए गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ने हीट वेव से संबंधित बीमारियों के लक्षणों को भी पोस्टरों के माध्यम से साझा किया है। इनमें शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाना, लाल और सूखी त्वचा, चक्कर आना, मांसपेशियों में कमजोरी, सांस फूलना, सिरदर्द, घबराहट, मतली या उल्टी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:एक ही जगह मिलेगी सभी पद्धतियों की दवाएं, हर मंडल मेंआयुष महाविद्यालय: योगी
ये भी पढ़ें:जेठानी ने देवरानी की काटी जीभ, वजह जानकर हैरान रह गए दोनों के पति
ये भी पढ़ें:शादी के 6 दिन बाद ही हैवान बना पति, पीट-पीटकर तीसरी बीवी को मार डाला

गर्मी से बचने के लिए अपनाए ये उपाय

निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों के लिए आवश्यक है कि उन्हें नियमित अंतराल पर विश्राम दिया जाए और उनके लिए ठंडी और छायादार जगह की व्यवस्था हो। भारी श्रम कार्यों को सुबह या शाम के समय में कराया जाए। बच्चों को दोपहर के समय धूप में खेलने से रोका जाए, उनके कपड़े ढीले और हल्के हों और वे पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। कभी भी बच्चों को गर्मी में बंद गाड़ी में अकेला न छोड़ें।

हीट वेव से बचाव के लिए मित्र प्रणाली लागू

सीएम योगी ने निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों की निगरानी के लिए तुरंत “मित्र प्रणाली” लागू की जाए। इसके तहत साथी एक-दूसरे की सेहत का ध्यान रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही भारी उद्योगों में गर्म उपकरणों को इन्सुलेट करने और बच्चों के लिए कूल शेड की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने लोगों से अपील की है कि हीट वेव के प्रति सतर्क रहें और किसी भी व्यक्ति में गंभीर लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं या एम्बुलेंस सेवा 108 पर कॉल करें।