Ayodhya Saints Invite Chief Minister Yogi Adityanath to Inaugurate Hanumat Katha Mandap मुख्यमंत्री योगी से मिला हनुमानगढ़ी के संतों का प्रतिनिधि मंडल, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Saints Invite Chief Minister Yogi Adityanath to Inaugurate Hanumat Katha Mandap

मुख्यमंत्री योगी से मिला हनुमानगढ़ी के संतों का प्रतिनिधि मंडल

Ayodhya News - अयोध्या में, निर्वाणी अखाड़ा के संतों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। संतों ने उन्हें नवनिर्मित हनुमत कथा मंडप के लोकार्पण समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 18 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री योगी से मिला हनुमानगढ़ी के संतों का प्रतिनिधि मंडल

अयोध्या। निर्वाणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी के संतों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान संतों ने मुख्यमंत्री योगी को नवनिर्मित हनुमत कथा मंडप के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए आमंत्रण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री योगी ने भी संतों को आश्वस्त किया कि वह समय जरूर निकालेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में निर्वाणी अखाड़ा के महंत मुरली दास, सरपंच महंत रामकुमार दास, बसंतिया पट्टी महंत राम चरन दास, अखाड़े के महासचिव व उज्जैनिया पट्टी के प्रतिनिधि महंत नंदराम दास, गद्दी नशीन महंत प्रेम दास के प्रतिनिधि व हनुमत संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेश दास, हरिद्वारी पट्टी के उत्तराधिकारी महंत राजेश दास, वैष्णव अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास, सागरिया पट्टी के प्रतिनिधि व पुजारी हेमंत दास एवं शिवम् श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।