Village Struggles Without Paved Road Urgent Need for Basic Infrastructure करीब एक हजार की जनसंख्या वाले गांव में आजतक नहीं बनी पक्की सड़क, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsVillage Struggles Without Paved Road Urgent Need for Basic Infrastructure

करीब एक हजार की जनसंख्या वाले गांव में आजतक नहीं बनी पक्की सड़क

डोमचांच के ढाब पंचायत में एक हजार की जनसंख्या वाले गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है। वंदना टोला और बुढ़िया टोला के निवासी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। आवासीय पट्टे और सड़क की कमी से स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 18 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
करीब एक हजार की जनसंख्या वाले गांव में आजतक नहीं बनी पक्की सड़क

डोमचांच, निज प्रतिनिधि। करीब एक हजार की जनसंख्या वाले गांव में आजतक पक्की सड़क नहीं बनी है। डोमचांच प्रखंड की ढाब पंचायत के बुढ़िया और बंदना टोला के लोगों को कई मुलभूत समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस टोले की आबादी करीब एक हजार के आसपास है। वंदना टोला निवासी पप्पु कुमार ने कहा कि वे लोग यहां कई वर्षों से रहते आ रहे हैं, मगर अभी तक जमीन का पट्टा निर्गत नहीं किया गया है। इससे यहां कई समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां कई लोगों को अबुआ आवास मिला मगर नहीं बन पा रहा है, जिससे पूर्व में भी आश्वासन मिला, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

अभी कुछ लोगो का अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है वे लोग जब आवास का कार्य प्रारंभ किए हैं तो कुछ वनरक्षी के द्वारा उस पर रोक लगा दिया गया। यहां पर लगभग 70 से 80 घर है और जनसंख्या लगभग 800 से 900 के आसपास है। गांव आने जाने के लिए पूर्व में कई बार मिट्टी मोरम का कार्य हुआ है, लेकिन पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे आने जाने में काफी परेशानी हो रही है वहीं समाजसेवी कृष्णा कुमार ने कहा कि ढाब पंचायत की वार्ड नंबर दो के बुढ़िया टोला में रामधनी रविदास के घर से लेकर जंगली सिंह के घर तक सड़क नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां करीब 450 परिवार के लोग रहते हैं। इस टोला में कच्ची सड़क है, जो गड्ढे में तब्दील है। उन्होने कहा कि बुढ़िया टोला में आने- जाने के लिए रास्ते का अभाव है। यदि वन विभाग रास्ता बनाने की अनुमति दे देता, तो स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलती, क्योंकि बरसात के दिनों में लोगों को आने- जाने में काफी दिक्कत होती है। पचिया देवी ने कहा कि कोई भी महिला व पुरुष बीमार हो जाता है, तब इस टोला में चारपहिया वाहन पांच सौ मीटर दूरी पर खड़ी रहती है। सड़क की बदत्तर स्थिति देख चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाता है। मरीज को टांग कर ले जाना पड़ता है। वंदना टोला निवासी उमा देवी ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।