खनन इंस्पेक्टर पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश
Kausambi News - खनन विभाग ने ओवरलोड बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू की है। शनिवार रात खनन इंस्पेक्टर ने कोखराज में एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। करारी में भी...

खनन विभाग के शिकंजा कसते ही बालू माफिया आपे से बाहर हो गए हैं। शनिवार की रात खनन इंस्पेक्टर ने कोखराज में एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। इसी तरह करारी के गुलामीपुर में ट्रक रोकने पर महिला ने ईट-पत्थर चला दिया। दोनों मामले में इंस्पेक्टर ने केस दर्ज करा दिया है। ओवरलोड बालू व गिट्टी ढोने वाले वाहनों पर अचानक खनन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रात में छापा मारकर वाहनों को सीज किया जा रहा है। इससे ओवरलोड वाहनों का संचालन करने वाले बालू माफिया बौखला गए हैं। शनिवार की रात खनन इंस्पेक्टर शत्रुघ्न सिंह कोखराज थाना इलाके में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे।
इसी दौरान एक ओवरलोड वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। खनन इंस्पेक्टर ने वाहन का पीछा किया, पहले तो वह साइड नहीं दे रहा था। ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया तो साइड न देकर उसने बोलेरो को पलटाने की कोशिश की। खनन इंस्पेक्टर ने कोखराज थाना में चालक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। शनिवार की ही रात खनन इंस्पेक्टर ने करारी के समीप एक ओवरलोड वाहन को रोकने की कोशिश की। वह भागकर गुलामीपुर गांव के अंदर घुस गया। ट्रक छोड़कर वह एक घर के अंदर चला गया। खनन इंस्पेक्टर दूसरे चालक की मदद से ट्रक को लेकर जा रहे थे तो एक महिला ने अचानक ईट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस मामले में भी खनन अधिकारी ने एफआईआर लिखवाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।