खेल मंत्री ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया
हरियाणा सरकार के खेल और युवा अधिकारिता मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड नंबर-8 और 13 में सड़कों और नालियों का निर्माण होगा। उन्होंने...

पलवल। हरियाणा सरकार में खेल व युवा अधिकारिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शहर में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पलवल के वार्ड नंबर-8 और 13 में सड़कों व नालियों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने पलवल को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद को ईश्वर नगर और शमशाबाद को सिद्धार्थनगर नाम देने का प्रस्ताव कमेटी को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में तेजी से विकास हो रहा है और आने वाले समय में पलवल की अलग पहचान बनेगी।
मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब गरीबों तक सीधे पहुंच रहा है और अंत्योदय की सोच धरातल पर उतर रही है। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने खेल मंत्री का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. यशपाल और कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।