गुमला में तीन प्रेरक शिक्षक हुए सम्मानित
गुमला जिले में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर प्रोजेक्ट अजीत के तहत तीन प्रेरक शिक्षकों का चयन किया गया है। चयनित शिक्षकों में कृष्णा प्रजापति, शबनम नामलेन...

गुमला। जिले में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर संचालित प्रोजेक्ट अजीत के तहत तीन प्रेरक शिक्षकों का चयन किया गया है। यह चयन टीचर ऑफ द मंथ गतिविधि के अंतर्गत किया गया। जिसका उद्देश्य शिक्षकों के नवाचारी प्रयासों को पहचान देना है।चयनित शिक्षकों में कृष्णा प्रजापति,मध्य विद्यालय चम्पाटोली विशुनपुर,शबनम नामलेन लुगून,राप्रावि झिकिरमा पालकोट और बाल कृष्णा,उत्क्रमित विद्यालय पबेया भरनो शामिल हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत चल रही इस पहल की निगरानी शिक्षा कर भेंट के सहायक नोडल पदाधिकारी बीपीओ दिलदार सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होने चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।