नदियों से बदस्तूर जारी है अवैध बालू का उठाव
प्रखंड में बहने वाली नदियों से अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है। सोय नाला एवं पंप हाऊस के पास देव नदी से प्रतिदिन 50 ट्रैक्टर बालू का उठाव कर ऊंचे दामों पर तस्करी की जा रही है। प्रशासन कोई कार्रवाई...

बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड में बहने वाली नदियों से अवैध रुप से बालू का उठाव बदस्तूर जारी है। सोय नाला एवं पंप हाऊस के पास देव नदी से प्रतिदिन 50 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का उठाव कर ऊंचे दामों पर तस्करी की जा रही है। यहां सुबह के चार बजे से ही ट्रैक्टरों का जमावड़ा होना शुरु हो जाता है। इसके बाद इसे मनचाहे दामों पर बेचा जा रहा है। वहीं प्रशासन इस संबंध में मुक दर्शक बना हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर से बालू का उठाव होने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कई लोगों ने तो इसे आपस में मिली भगत बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।