Murder of Sujit Sah Highlights Police-Criminal Nexus in Bihar s Alcohol Mafia स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारे को कठोर दंड देने की मांग, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMurder of Sujit Sah Highlights Police-Criminal Nexus in Bihar s Alcohol Mafia

स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारे को कठोर दंड देने की मांग

भाकपा माले नेताओं ने सुजीत हत्याकांड के खिलाफ उठाई आवाज... भाकपा माले की एक जांच टीम शनिवार को नौला पहुंची थी। इसमें पार्टी के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद,किसान महास

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 17 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारे को कठोर दंड देने की मांग

वीरपुर,निज संवाददाता। भाकपा माले ने नौला गांव के युवा सुजीत साह की नृशंस हत्या को बिहार में पनप रहे शराब माफिया के साथ पुलिस गठजोड़ की क्रूर उपज बताया है। भाकपा माले की एक जांच टीम शनिवार को नौला पहुंची थी। इसमें पार्टी के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद,किसान महासभा के जिला सचिव बैजू सिंह, जिलाध्यक्ष नवल किशोर, खेग्रामस के चंद्रदेव वर्मा, संजय ठाकुर,स्थानीय नेता गौड़ी पासवान,नन्हकू पासवान,अरुण राम आदि शामिल थे। पार्टी नेताओं ने मृतक सुजीत के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। नेताओं ने हत्या की तीव्र निंदा की और अपराधी को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की।

कहा कि एक तरफ गरीबों को शराबबंदी के नाम पर जेल में ठूंसा जा रहा है वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दलों के संरक्षण में पनप रहे माफिया खुलेआम शराब का धंधा चला रहे हैं। विरोध करने पर लोगों की हत्या कर दी जा रही है। माले नेताओं ने सुजीत के हत्यारे पर स्पीडी ट्रायल चला कर कठोर दंड देने की भी मांग की। कहा कि सरकार मृतक के परिजन को 20 लाख रुपए मुआवजा दे। पार्टी ने इस हत्या के खिलाफ 20 मई को नौला में प्रतिरोध सभा आयोजित करने का भी ऐलान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।