Murder Mystery Man Abducted Under Pretense of Fair Found Dead in Nepal मेला दिखाने के बहाने ले जाकर नेपाल में की थी हत्या, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMurder Mystery Man Abducted Under Pretense of Fair Found Dead in Nepal

मेला दिखाने के बहाने ले जाकर नेपाल में की थी हत्या

बेतिया के मानपुर थाना के कमलानगर निवासी राजदेव मांझी (47) की हत्या रामपुर मेले दिखाने के बहाने की गई। उनकी पत्नी रामप्रभा देवी ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। राजदेव 9 फरवरी को घर से गायब हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 18 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
मेला दिखाने के बहाने ले जाकर नेपाल में की थी हत्या

बेतिया,हिंदुस्तान संवाददाता। मानपुर थाना के कमलानगर निवासी राजदेव मांझी ( 47) को रामपुर मेला दिखाने के बहाने घर से ले जाकर नेपाल में हत्या की गई थी । इस मामले में राजदेव की पत्नी रामप्रभा देवी ने मानपुर थाना में अपने गाँव के ही तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि रामप्रभा देवी की शिकायत पर जोगिन्दर यादव (55), साटा यादव (42) व मामूल मियाँ (42) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है । मामले कि जांच हो रही हैं । जांच में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।

एफआईआर में रामप्रभा देवी ने बताया ने बताया है कि 9 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे दिन में गांव के ग्रामीण जोगिन्दर यादव (55), साटा यादव (42) व मामूल मियाँ (42) तथा तीन अज्ञात लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे । इनलोगों ने रामप्रभा के पति राजदेव मांझी को बोले कि रामपुर मेला लगा है । हमलोग आपको बुलाने आए हैं । देर रात तक राजदेव माँझी घर नहीं लौटे । दूसरे दिन सुबह में रामप्रभा अपने पति के बारे में पता करने आरोपियों के घर गई तो वे लोग टालमटोल करने लगे । तीसरे दिन 11 फरवरी को मानपुर पुलिस ने सूचना दी कि एक अज्ञात पुरुष का शव नेपाल में ओरिया नदी के किनारे मिला है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।