बुजुर्ग को बेटों और बहू ने कमरे में बंद कर पीटा, केस दर्ज
Gorakhpur News - - गुलरिहा थाने में बुजुर्ग ने दर्ज कराया केस, पुलिस कर रही जांचविन्देश्वरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र रवि शर्मा, अनिल शर्मा एव

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी के रजापुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग विन्देश्वरी ने अपने बेटों व बहू पर कमरे में बंद कर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित बेटों और बहू पर केस दर्ज कर लिया है। विन्देश्वरी ने तहरीर में बताया कि उनके पुत्र रवि शर्मा, अनिल शर्मा एवं बहू रुची तीन दिनों से घर में कैद कर के मारपीट कर रहे थे। जिससे उनके हाथ पैर में काफी ज्यादा चोटें आई। कोई बीच बचाव में आ रहा था तो उससे भी गाली गलौज कर रहे थे। किसी तरह से बाहर निकल कर अपने छोटे पुत्र दीपक से आपबीती सुनाई।
बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि बिना उनकी जानकारी के बची हुई पैतृक संपति दिखाकर बेटों ने प्रापर्टी डीलरों से रुपये लिए हैं। मना करने पर पुत्र व बहू पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।