स्पर निर्माण में लापरवाही की डीएम से शिकायत
Pilibhit News - नेपाल सीमा पर बाढ़ और कटान से बचाने के लिए स्पर निर्माण में लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से काम में खानापूर्ति हो रही है। डीएम ने एसडीएम को...

नेपाल सीमा पर नदियों की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए स्पर निर्माण में लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से समाधान दिवस में की। डीएम ने एसडीएम कलीनगर को जांच के लिए कहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों से मिलीभगत से काम में खानापूर्ति की जा रही है। नेपाल सीमा बसे गांव नगरिया खुर्द को नेपाल की नदी और शारदा की बाढ़ विभीषिका तथा कटान से बचाने के लिए सिंचाई और बाढ़ खंड विभाग की ओर से स्परों का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में मिलीभगत से खानापूर्ति का आरोप लगा है। शनिवार को डीएम से गांव के प्रधान चितरंजन सहित कई लोगों ने शिकायत की।
ग्रामीणों का कहना था कि सिंचाई और बाढ़ खंड की ओर से गांव के पास स्पर संख्या 20 से 26 तक इस समय निर्माण कार्य चल रहा है। यहां लापरवाही पूर्ण कार्य किया जा रहा है। डीएम संजय कुमार सिंह ने एसडीएम को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ब्रजेश पोरवाल ने बताया कि कोई लापरवाही नहीं हो रही है। करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।