जूनियर हाईस्कूल में चोरों ने ताले तोड़ डाले
Pilibhit News - शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने सुनगढ़ी के मुड़िया रामकिशन जूनियर हाईस्कूल में चोरी की। चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर पानी की मोटर और चूल्हा चुरा लिया। प्रधानाध्यापक नंदारानी ने मामले की सूचना पुलिस...

शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने थाना सुनगढ़ी के थानाक्षेत्र के मुड़िया रामकिशन जूनियर हाईस्कूल के स्कूल के कुंडे काट डाले। एक दो कमरे के ताले भी तोड़ दिए। अज्ञात चोरों ने स्कूल की पानी की मोटर और चूल्हा चोरी कर ले गए। शनिवार को सुबह स्कूल की प्रधानाध्यापक नंदारानी जब स्कूल पहुंची। ताले टूटे देखकर हैरान रह गई। गांव के प्रधान को सूचना दी। उसके बाद सुनगढ़ी पुलिस को भी तहरीर दे दी। पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की। प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दे दी है। 20 मई से स्कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद हो रहे हैं।
यह छुट्टी के ही दिन चोरों के लिए मुफीद साबित होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।