AAP Praises Modi Government Which Decision Called It Good In ये अच्छी पहल है...; AAP ने मोदी सरकार के किस फैसले की कर दी तारीफ, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAAP Praises Modi Government Which Decision Called It Good In

ये अच्छी पहल है...; AAP ने मोदी सरकार के किस फैसले की कर दी तारीफ

हर मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली में भाजपा सरकार को घेरने वाली आम आदमी पार्टी ने अब उसी के एक फैसले की तारीफ की है और इसे एक अच्छी पहल बताया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
ये अच्छी पहल है...; AAP ने मोदी सरकार के किस फैसले की कर दी तारीफ

हर मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली में भाजपा सरकार को घेरने वाली आम आदमी पार्टी ने अब उसी के एक फैसले की तारीफ की है और इसे एक अच्छी पहल बताया। दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्र के उस फैसले की तारीफ की है जिसमें आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश लेकर विदेश जाने वाले सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में विपक्ष दल के नेताओं को भी शामिल किया गया है। दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का भारत का संदेश लेकर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश जाने वाले हैं। इसमें से चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ दलों के नेता जबकि तीन की अगुवाई विपक्षी दलों के नेता करेंगे।

इस मामले में पर सौरभ भारद्वाज से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इसे अच्छा फैसला बताया। उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छा फैसला है। 11 साल में अब तक सिर्फ प्रधानमंत्री ही जाते रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह अब तक करीब 80 दौरे कर चुके हैं, लेकिन कोई कूटनीतिक लाभ नहीं हुआ है। जब पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष हुआ था, तब कोई भी देश हमारे साथ नहीं खड़ा था, और पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया था। इसलिए यह एक अच्छी पहल है। अब अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को भेजा जाना चाहिए।

किरेन रीजीजू ने शेयर की लिस्ट

बता दें, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार रात सभी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ इसके सदस्यों के नाम की लिस्ट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा से निशिकांत दुबे, पी कोन्याक, रेखा शर्मा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, राजनयिक हर्ष श्रींगला और सांसद सतनाम सिंह संधू शामिल हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा से डी पुरंदेश्वरी, शिवसेना (उबाठा) से प्रियंका चतुर्वेदी, राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना, कांग्रेस से अमर सिंह, भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य और राजनयिक पंकज शरण शामिल है।

जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय कुमार झा की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया जापान और सिंगापुर जाएगा। इसमें भाजपा से अपराजिता सारंगी, बृजलाल, पी बरुआ, हेमांग जोशी, कांग्रेस से सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस से यूसुफ पठान, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से जॉन ब्रिटास और राजनयिक मोहन कुमार शामिल है।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), लाइबेरिया, कांगो और सियरा लियोन का दौरा करेगा। इसमें भाजपा से बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मदन कुमार मिश्रा, एसएस अहलूवालिया, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) से ई टी मोहम्मद बशीर, बीजू जनता दल से सस्मित पात्रा और राजनयिक सुजान चिनॉय शामिल है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएगा। इसमें भाजपा से तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर कलिता, शशांक मणि त्रिपाठी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से शांभवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा से सरफराज अहमद, तेलुगु देशम पार्टी से हरीश बालयोगी, शिवसेना से मिलिंद देवड़ा और राजनयिक तरनजीत सिंह संधू शामिल है।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोझी की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल स्पेन, यूनान, स्लोवेनिया लातविया और रूस जाएगा। इसमें भाजपा से बृजेश चोटा, समाजवादी पार्टी से राजीव राय, नेशनल कांफ्रेंस से अल्ताफ अहमद, राष्ट्रीय जनता दल से प्रेमचंद गुप्ता, आम आदमी पार्टी से अशोक कुमार मित्तल और राजनयिक मंजीव पूरी और जावेद अशरफ शामिल है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, यूथोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा।

इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी, अनुराग सिंह ठाकुर, आम आदमी पार्टी के विक्रमजीत सिंह साहनी, तेलुगु देशम पार्टी के लावू श्रीकृष्ण, कांग्रेस के आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल है।

कांग्रेस ने जिन चार नेताओं के नाम दिए थे उनमें से सिर्फ आनंद शर्मा को सरकार द्वारा जारी सूची में जगह मिली है।

'राजनीति से ऊपर, मतभेदों से परे एकता का प्रतिबिंब'

प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने वाले विपक्षी नेताओं में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम प्रमुख है, हालांकि पार्टी ने जिन चार नेताओं की सूची सरकार को सौंपी है उनमें थरूर का नाम नहीं था।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे। वे आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे।

मंत्रालय के बयान को साझा करते हुए उन्होंने कहा, यह राजनीति से ऊपर, मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है।

भाषा से इनपुट