समेस्टर परीक्षा में निर्धारित ड्रेस कोर्ड अनिवार्य
Mirzapur News - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की सम सेमेस्टर परीक्षा 2025 में ड्रेस कोड के उल्लंघन पर गंभीरता दिखाई गई है। प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने परीक्षा के दौरान निर्धारित ड्रेसकोड और...

मिर्जापुर,संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की चल रही सम सेमेस्टर परीक्षा 2025 में बिना ड्रेस कोड के परीक्षार्थियों के आने पर गंभीर हो गया है। रविवार को केबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने नियंता मंडल प्रमुख प्रोफेसर शशांक शेखर द्विवेदी के साथ यूनिफार्म के मुद्दे को लेकर बैठक की। बैठक में प्राचार्य ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी निर्धारित ड्रेसकोड और प्रवेश पत्र के साथ ही परिसर में प्रवेश करने निर्देश दिए। इसके अलावा, परीक्षार्थियों को अपने साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। नियंता मंडल प्रमुख प्रोफेसर शशांक शेखर द्विवेदी ने परीक्षार्थियों को चेताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित परीक्षा नकल करते हुए पाए जाने पर संबंधित विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में डॉ करनैल सिंह, डॉ. राजेश कुमार यादव और डॉ. रीता सिंह रहे। इसके अलावा परीक्षा को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।