दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला, पति ने दिया तलाक
Moradabad News - मुरादाबाद में एक विवाहिता को दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने प्रताड़ित किया। बेटी होने पर उसे मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने पति और...

मुरादाबाद। दहेज में पांच लाख और बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। बेटी होने पर उसे मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह एक नवंबर 2022 को करूला निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से पति, सास और ननद दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक के लिए परेशान करने लगे। आरोप है कि पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता और मना करने पर पीटता था।
पीड़िता के अनुसार 7 अगस्त 2023 को उसने एक बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद से ससुरालियों का अत्याचार और बढ़ गया। बीते 23 अप्रैल 2025 की रात पति, सास और ननद ने एक बार फिर दहेज के लिए मारपीट की। बाद में पति ने उसे तीन तलाक देकर मासूम बच्ची समेत घर से निकाल दिया। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति, सास और ननद के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।