प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देगी रोपवे कनेक्टिविटी - जयवीर सिंह
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। पर्यटन विभाग चित्रकूट स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम और महोबा के गोरख गिरी

लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन विभाग चित्रकूट स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम और महोबा के गोरख गिरी पर्वत पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में धार्मिक पर्यटन प्रोत्साहित करने की तैयारी में है। दोनों स्थलों पर रोप-वे प्रणाली स्थापित की जाएगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि रोपवे कनेक्टिविटी से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जयवीर सिंह ने बताया कि रोप वे प्रणाली से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी। चित्रकूट-प्रयागराज राजमार्ग स्थित ग्राम बगरेही स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में रोप-वे निर्माण के लिए 8,920 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित की गई है। मौजूदा समय में एनएच-35 से वहां पहुंचा जा सकता है। सिद्ध बाबा मंदिर के लिए प्रस्तावित रोपवे बुंदेलखंड क्षेत्र में महोबा के रहेलिया गांव स्थित गोरख गिरी पर्वत पर बनेगा।
यह पवित्र स्थल गुरु गोरक्षनाथ से जुड़ा है। इसके लिए 9,750 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित की गई है। चित्रकूट और महोबा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।