सपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस में शामिल
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। सपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय प्रियदर्शी ने वाराणसी, चंदौली,

लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय प्रियदर्शी ने वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही व गाजीपुर के समर्थकों संग रविवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा की उपस्थिति में उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया। अजय राय ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार में पूरे देश में आरजकता का माहौल है। नफरत व विघटन की राजनीति की जा रही है। हिन्दू-मुस्लमान को आपस में लड़ाकर देश में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। भाजपा नेता सेना का भी अपमान कर रहे हैं।
देश में गरीब, मजदूर, दलित, किसान, नौजवान, छात्र, युवा, महिलाएं सभी के हितों की अनदेखी हो रही है। संजय ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षक हितों की घोर अनदेखी हो रही है। शिक्षकों का शोषण हो रहा है। सभी शिक्षक एकजुट होकर कांग्रेस से जुड़ें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुईद अहमद, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय समन्वयक सतीश राय, डॉ. विनोद चंद्रा, छात्र नेता विश्वनाथ राय उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री राज बहादुर कांग्रेस के कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त पूर्व मंत्री राज बहादुर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस का दौरा व कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया है। अजय राय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज बहादुर अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।