श्री श्याम समिति द्वारा कराया गया द्वितीय रंग रंगीलो फागनो उत्सव
Shamli News - आज शनिवार को श्री श्याम समिति द्वारा भव्य दिव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आई कलाकार ट्विंकल शर्मा ने भजनों पर शानदार प्रदर्शन किया और सहारनपुर के अर्पण माहेश्वरी ने...

आज शनिवार को श्री श्याम समिति द्वारा भव्य दिव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए भजन गायकों एवं कलाकारों ने समा बांधा ।दिल्ली से आई कलाकार ट्विंकल शर्मा ने "सियाराम जी के चरणों के दास बालाजी ,भक्तों के रहते सदा पास बालाजी" एवं "भीगी पलकों पर नाम तुम्हारा है ,कहां हो सांवरिया बड़ी दूर किनारा है" आदि भजनों पर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। सहारनपुर के कलाकार अर्पण माहेश्वरी ने भी भजनों से भक्तिमय माहौल बनाया। इस आयोजन में श्री श्याम सेवा समिति के कीर्ति चंद मित्तल, विवेक मित्तल ,सोनू पाल, अमित मित्तल ,उपेंद्र सैनी, अनु गर्ग, शिवम् मित्तल, हरीश मित्तल, अंकुर धनगर, रजत मित्तल, रजत शर्मा, समस्त श्री श्याम सेवा समिति कार्यकर्ता, काफी संख्या में क्षेत्र से आए ग्रामीण, महिलाएं वह बच्चे उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।