Tragic Death of Policeman Manoj While Rescuing Criminal Goes Viral सिपाही मनोज की मौत का लाइव वीडियो हुआ वायरल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Death of Policeman Manoj While Rescuing Criminal Goes Viral

सिपाही मनोज की मौत का लाइव वीडियो हुआ वायरल

Bijnor News - सिपाही मनोज की मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। वह और गंगाराम बदमाश को बचाने के प्रयास में नहर में कूद गए थे। नहर में करंट आने से मनोज की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात को हुई थी, जब बदमाशों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 19 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
सिपाही मनोज की मौत का लाइव वीडियो हुआ वायरल

बदमाश को बचाते हुए नहर में आए करंट से सिपाही मनोज की मौत की लाइव वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिसमें सिपाही मनोज कुमार अपने साथी सिपाही के साथ कार में मौजूद बदमाश को निकालने का प्रयास कर रहा है। शुक्रवार की रात कार सवार बदमाशों ने शहर कोतवाली के नगीना रोड पर चक्कर चौराहे के पास ट्रक चालक से मारपीट की थी और कई राउंड फायरिंग की थी। सूचना पर डायल-112 पर तैनात सिपाही जर्रार हुसैन, मनोज और गंगाराम बदमाशों के पीछे लग गए। फरार होने के दौरान बदमाशों की कार सालमाबाद नहर खंभे से टकराकर नहर में गिर गई थी।

कार की टक्कर से खंभे से तार टूटकर पानी में गिर गया। जिससे नहर में करंट आ गया था। डायल-112 पर तैनात सिपाही मनोज पुत्र बिजेंद्र निवासी गांव हेवा थाना छपरौली जिला बागपत और सिपाही गंगाराम बदमाशों को बचाने और पकड़ने के प्रयास में नहर में कूद गए। करंट लगने से सिपाही मनोज की मौत हो गई थी। सिपाही मनोज की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मिनट छह सेकंड के वीडियो में सिपाही मनोज व गंगाराम कार के अंदर मौजूद बदमाश को बचाने का भरपूर प्रयास कर रह रहे है। नहर में गिरी कार को थामे दोनों सिपाही कुछ युवकों को बुला रहे है। इसी दौरान अचानक दोनों को करंट लगता है। जिस पर बाहर खड़े लोग उसे गाड़ी छोड़कर बाहर निकलने को बोल रहे है। सिपाही मनोज की मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। जो लोगों को भावुक कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।