6500mAh की बैटरी वाले Vivo के दो नए फोन, मिलेगा तगड़ा कैमरा और डिस्प्ले, इसी महीने लॉन्च vivo s30 and vivo s30 pro mini featuring 6500mah battery and 120h display all set to launch on 29th may, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo s30 and vivo s30 pro mini featuring 6500mah battery and 120h display all set to launch on 29th may

6500mAh की बैटरी वाले Vivo के दो नए फोन, मिलेगा तगड़ा कैमरा और डिस्प्ले, इसी महीने लॉन्च

Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी इन फोन को 29 मई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 6500mAh की बैटरी देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on

Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इन दोनों फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। वीवो S सीरीज के ये डिवाइस चीन में 29 मई 2025 को लॉन्च होंगे। टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने X अकाउंट से इन अपकमिंग फोन के फीचर्स और फोटोज के साथ टीजर को भी शेयर किया है। नए फोन्स का डिजाइन बेहद शानदार लग रहा है। साथ ही इनमें आपको 6500mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा जैसे धांसू फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

6500mAh की बैटरी वाले Vivo के दो नए फोन, मिलेगा तगड़ा कैमरा और डिस्प्ले, इसी महीने लॉन्च

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

वीवो S30 प्रो मिनी के फीचर

टिपस्टर के अनुसार वीवो का यह फोन 6.31 इंच के 1.5K फ्लैट LTPO डिस्प्ले के साथ आएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलिफोटो OIS सेंसर देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर वीवो के इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट देखने को मिलेगा। मेटल फ्रेम डिजाइन वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें:50MP के सेल्फी कैमरा वाला शाओमी का नया स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

वीवो S30 के फीचर

टिपस्टर के X पोस्ट के अनुसार यह फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले 6.66 इंच के फ्लैट LTPS AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 देने वाली है। फोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन OIS कैमरा मिलेगा। प्लास्टिक फ्रेम वाले इस फोन की बैटरी 6500mAh की होगी।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन

वीवो ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी V सीरीज के V50 Elite Edition को लॉन्च किया है। 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 41,999 रुपये है। कंपनी इस फोन में 6.77 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इसका फोन का मेन और सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Loading Suggestions...

(Main Image: @faridofanani96/X)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।