Hindi Newsएनसीआर NewsFire in house during e-rickshaw charging in Shahdara Delhi 6 people admitted to hospital due to suffocation
दिल्ली में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान घर में लगी आग, दम घुटने से 6 लोग अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार रात एक मकान में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लग गई। घटना के दौरान बगल के कमरे में सो रहा परिवार धुएं की चपेट में आ गया। इसके चलते 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईMon, 19 May 2025 10:09 AM

दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार रात एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसमें आग लग गई। आग लगने के चलते पूरे घर में धुआं भर गया। घटना के दौरान बगल के कमरे में सो रहा परिवार इसकी चपेट में आ गया। इसके चलते 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि 30 वर्षीय सनी आग में 5-10% झुलस गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। सभी लोगों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।