एक पंजीकरण नंबर पर कई जगह चल रहा हॉस्पिटल, शिकायत
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के साड़ी तिराहा पर एक व्यक्ति ने सेवा हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि एक ही पंजीकरण नंबर से कई स्थानों पर अस्पताल चलाए जा रहे हैं, जिससे गरीबों का शोषण हो रहा है।...

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शहर के साड़ी तिराहा पर सेवा हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। इस हॉस्पिटल का पंजीकरण कराने के बाद एक ही पंजीकरण नंबर से कई जगह हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है। इस मामले को लेकर एक व्यक्ति ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। शहर के रामराज सिंह ने डीएम को पत्र देकर बताया कि साड़ी तिराहा पर सेवा हॉस्पिटल संचालित है। इस अस्पताल का पंजीकरण कराने के बाद एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर से कई जगह हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है।
इससे गरीबों का शोषण हो रहा है। शिकायतकर्ता ने डीएम से साड़ी तिराहे पर चल रहे हॉस्पिटल को बंद कराने की मांग की। नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी/जांच अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि सेवा हॉस्पिटल के संदर्भ में डीएम स्तर पर शिकायत की गई है। मामले में जांच करने का निर्देश मिला है। साड़ी तिराहे पर सेवा हॉस्पिटल संचालित नहीं मिला है। भविष्य में इस नाम से हॉस्पिटल संचालित मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।