solver gang 17 members arrested dehradun from UP Delhi Haryana recruitment exam cheating using Bluetooth device UP-दिल्ली, हरियाणा से सॉल्वर गैंग के 17 सदस्य गिरफ्तार, ब्लूटूथ डिवाइस से भर्ती परीक्षा में नकल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़solver gang 17 members arrested dehradun from UP Delhi Haryana recruitment exam cheating using Bluetooth device

UP-दिल्ली, हरियाणा से सॉल्वर गैंग के 17 सदस्य गिरफ्तार, ब्लूटूथ डिवाइस से भर्ती परीक्षा में नकल

17 मुन्ना भाई उत्तर प्रदेश-यूपी विभिन्न शहरों सहित हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों के रहने वाले हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ दिखाई दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
UP-दिल्ली, हरियाणा से सॉल्वर गैंग के 17 सदस्य गिरफ्तार, ब्लूटूथ डिवाइस से भर्ती परीक्षा में नकल

नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में एक आरोपी की गिरफ्तारी होते ही पुलिस कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ ली। दरअसल, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में परीक्षा के दौरान सुबह की पाली में एक युवक छोटे से डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इसके बाद सभी आठ परीक्षा केंद्रों पर जांच हुई तो अन्य गिरफ्तारियां भी हुई।

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इससे पहले हुई परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया गया हो। पकड़े गए 17 मुन्ना भाई उत्तर प्रदेश-यूपी विभिन्न शहरों सहित हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों के रहने वाले हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ दिखाई दिया।

उसकी जांच की गई तो पता चला कि यह छोटे फोन की जैसी डिवाइस है। जिसे उसने जूते में छिपाया हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले सौरभ यादव नाम के अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद शाम की पाली में भी यहां परीक्षा होनी थी। पुलिस ने केंद्र अधीक्षक के साथ मिलकर चेकिंग की तो यहां से सात और अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए।

ये भी पढ़ें:भर्ती एग्जाम में 17 मुन्ना भाई पकड़े, शूज में डिवाइस छुपाकर कर रहे थे नकल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दूसरे केंद्र में भी पड़ताल की। डालनवाला थाने से एक टीम दून इंटरनेशनल स्कूल में छापा मारा। यहां से नौ अभ्यXर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से उनके साXथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इनके सॉल्वर की पहचान की जा रही है।

वह कहां से इनके साथ ऑनलाइन होता, इसकी जांच की जा रही। पता चला है कि यह सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का है। यूपी के कुछ जिलों में दबिश के लिए टीमें भेजी गई हैं। आरोपियों से मिले ब्लूटूथ को जांच के लिए भेजा जा रहा है। एफआरआई केंद्रीय विद्यालय से गिरफ्तार किए गए मुन्नाभाई से भी पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली थी कि एक अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। उसकी जांच की गई तो उसके शूज में से फोन जैसी एक छोटी डिवाइस मिली थी।इसके बाद देहरादून के तीनों परीक्षा केंद्रों में गहन तलाशी ली गई तो 17 ब्लूटूथ डिवाइज बरामद हुई है। बताया कि सभी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एक के बाद एक 17 मुन्ना भाई गिरफ्तार

नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति परीक्षा में सामूहिक नकल मामले में एक के बाद एक 19 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। यह सभीब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते पकड़े गए। पुलिस ने तीन थानों में कुल आठ केस दर्ज किए हैं। नकल के आरोपी अभ्यर्थियों से सॉल्वर गैंग के बारे में पूछताछ की जा रही है।

सॉल्वर गैंग यूपी, बिहार, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों का बताया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय एफआरआई स्थित परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा मुन्नाभाई भी पकड़ा गया। इसकी पहचान फिरोजाबाद निवासी श्रीचंद के रूप में हुई। वह सौरव सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। दोनों आगरा के एक कोचिंग सेंटर में एक-दूसरे से मिले थे। दोनों के बीच तीन लाख रुपये में पेपर हल करने का सौदा हुआ था। पुलिस श्रीचंद से पूछताछ कर रही है।

सोशल बलूनी स्कूल से गिरफ्तार आरोपी

-सौरभ यादव निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

- अमन निवासी हिसार, हरियाणा

- रोबिन निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश

- अक्षय मान निवासी सिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश

- नीरज मान निवासी सिनौली, बागपत उत्तर प्रदेश

- मोहित कुमार निवासी ग्राम बड़कला, जींद, हरियाणा

- अंकुश निवासी हिसार, हरियाणा

- मनीष मलिक निवासी मेरठ यूपी

दून इंटरनेशनल स्कूल से गिरफ्तार आरोपी

-इलू माला वेंकटेश

-राकेश

-विशाल भर

-ज्योति

-पवन

-अखिल

-साहिल

-अंकुर ग्रेवाल

-कपिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।