बिरसानगर में 15 दिवसीय समर कैंप शुरू
ब्रिंग बैक इंडियन कल्चर फाउंडेशन ने बिरसानगर में 15 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की। इसका उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में लाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...
ब्रिंग बैक इंडियन कल्चर फाउंडेशन की ओर से बिरसानगर में 15 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा से वंचित बच्चों को फिर से मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से की गई। दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सामाजिक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। बिरसानगर थाना के सब-इंस्पेक्टर हीरानन्द माली, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संयोजक राजीव रंजन सिंह समेत अन्य अतिथियों ने भी संस्था की पहल को प्रेरणादायक बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।