पाकिस्तान को पहले दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी? राहुल गांधी के आरोप पर विदेश मंत्रालय का जवाब
राहुल गांधी ने पत्रकारों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर की बातचीत का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ पहलुओं और पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे पर भारत के हमले के बारे में बात की।

विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस आरोप का एक बार फिर खंडन किया है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचना देने का आरोप लगाया था। मंत्रालय ने कहा कि तथ्यों को यह पूरी तरह गलत ढंग से पेश करना है। एक्सपी डिवीजन के अनुसार, जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। इसकी ओर से कहा गया, 'विदेश मंत्री ने बताया था कि हमने ऑपरेशन शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी। इसे गलत तरीके से शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है। तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने को हम खारिज करते हैं।'
कांग्रेस और राहुल गांधी ने जयशंकर के बयान का वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमलों से पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान को इस बारे में सूचित किया था। राहुल ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, ‘क्या विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सब कुछ बता नहीं रही है? यह घातक है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पहले से पता था?’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई चूक नहीं थी, बल्कि यह एक अपराध था। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि देश को सच जानने का हक है।
वीडियो में जयशंकर ने क्या कहा था
एस जयशंकर को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि हम आतंकवाद के ढांचे पर हमला कर रहे हैं और हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए (पाकिस्तानी) सेना के पास कुछ नहीं करने और इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का विकल्प है। उन्होंने अच्छी सलाह नहीं लेने का फैसला किया।' भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। भारत की सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।