एनएडीसीपी के तहत एफएमडी और एलएसडी नि:शुल्क टीकाकरण अभियान
- जिले के सभी पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुओं को लगाया जा रहा है टीका नेशनल एनिमल डिजीज केट्रो प्रोग्राम(एनएडीसीपी) के तहत सभी पंचायतों में एफएमडी और एल

नेशनल एनिमल डिजीज केट्रो प्रोग्राम(एनएडीसीपी) के तहत सभी पंचायतों में एफएमडी और एलएसडी नि:शुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार को हो गयी है। यह अभियान 19 मई से 18 जुलाई तक जारी रहेगा। इस टीकाकरण अभियान के तहत मवेशियों को संकामक बिमारियों से बचाव के लिए जिले के सभी पंचायतों में मवेशी पालकों के घर-घर जाकर मवेशियों को टीका दिया जाना है। इस बात की जानकारी देते हुए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ.संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 20वीं पशुधन गणना के अनुसार जिले में 6 लाख 92 हजार 359 पशुधन हैं। जिले का लक्ष्य करीब 5 लाख 50 हजार पशुओं को नि:शुल्क टीका देना है।
नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के तहत बीमार पशुओं को छोड़कर सभी पशुओं को एफएमडी और एलएसडी का टीका दिया जाएगा। सोमवार से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया है। इस अभियान के लिए जिले में करीब 150 वैक्सिनेटर को लगाया गया है। जो मवेशी पालकों के घर-घर जाकर मवेशियों को टीका दे रहे हैं। कहा कि खुरैया (खुरपका या मुंहपका) व लंपी स्कीन डिजीज से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिला नोडल पदाधिकारी ने जिले के सभी मवेशी पालकों से अनुरोध किया है कि सभी पशुपालक अपने-अपने पशुओं को टीका जरुर लगवाएं। ताकि इस बीमारी को जड़ से मिटाया जा सके। कहा कि इस बीमारी से पशुपालकों को बहुत नुकसान पहुंचता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के जिस पंचायत में टीकाकरण अभियान शुरु नहीं हुआ है, वहां के पशुपालक संबंधित प्रखंड के नोडल पदाधिकारी से संपर्क कर अपने पशुओं को टीका अवश्य दिलाएं। कहा कि सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रखंड नोडल पदाधिकारी टीकाकरण अभियान की निगरानी कर रहे हैं। किस प्रखंड में किस पशु चिकित्सक को बनाया गया है नोडल पदाधिकारी जिला नोडल पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 10 प्रखंडों में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिसके तहत देवघर में डॉ.धनीलाल मंडल, देवीपुर में डॉ.विजय कुमार, मारगोमुंडा में डॉ.अशोक कुमार दास, करौं में डॉ.अखिलेश्वर मुर्मू, सोनारायठाढ़ी में डॉ.बसंती कुमारी, सारठ में डॉ.प्रमोद कुमार, सारवां में डॉ.सुनील टोप्पो, मोहनपुर में डॉ.श्यामलाल मरांडी, मधुपुर में डॉ.हरेराम दिनकर एवं पालोजोरी में डॉ.ब्रजेश कुमार को प्रखंड नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।