20 सूत्री की बैठक में छाये रहे विकास के मुद्दे
नावानगर में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। सभी सदस्य उपस्थित थे, लेकिन विभागीय अधिकारियों की कम उपस्थिति पर सदस्यों ने असंतोष जताया। अगली बैठक में सभी अधिकारियों की उपस्थिति...

फोटो संख्या- विभागीय अधिकारियों की कम उपस्थिति पर सदस्यों ने जताया विरोध समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों ने दिया आश्वासन नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। लेकिन, विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति कम थी। जिसको लेकर सदस्यों ने असंतोष प्रकट करते हुए अगली बैठक से सभी विभाग के पदाधिकारी या प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य करने को कहा। बैठक के दौरान सदस्यों ने प्रखंड के विकास से संबंधित मुद्दों को उठाया। जिसके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया।
बैठक में पेयजल की समस्या, ग्रामीण सड़क, जलजमाव, नल जल योजना की खराब स्थिति, राशन कार्ड आदि के मुद्दे उठाए गए। बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सत्यानंद कुशवाहा व संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार, मोहन गुप्ता, हरेराम गुप्ता, रविन्द्र सिंह, मु. सिराज, बिरेंद्र पांडेय, राजू सिंह, पीओ धर्मेंद्र कुमार, बीसीओ चंदन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी कमलेश कुमार, उद्यान पदाधिकारी विष्णु शंकर, बीपीओ श्याम बिहारी प्रसाद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।