Tragic Accident Biker Dies After Collision with Parked Truck in Raebareli खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार युवक की मौत, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsTragic Accident Biker Dies After Collision with Parked Truck in Raebareli

खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार युवक की मौत

Raebareli News - रायबरेली में एक दुखद घटना में, 36 वर्षीय युवक रवि की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार की रात को हुई, जब वह लालगंज से रायबरेली की ओर जा रहा था। गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 19 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार युवक की मौत

सतांव,संवाददाता। रायबरेली-लालगंज मार्ग पर गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे बदई का पुरवा गांव के पास रविवार की देर रात करीब एक बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक से बाइक सवार युवक पीछे से टकरा गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय कॉलोनी के रहने वाले बाइक सवार रवि (36) पुत्र गुराई बीते रविवार की देर रात करीब एक बजे लालगंज से रायबरेली की ओर आ रहे थे।

इसी बीच रायबरेली-लालगंज मार्ग पर थाने के पूरे बदई का पुरवा गांव के निकट पहुंचे कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक से बाइक सवार पीछे से बाइक समेत टकरा गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रवि को इलाज के एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर परिजनों को मिलते ही वह रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।