Farmers Clash with Administration Over Land Acquisition in Pandey Karma Village under Bharatmala Project जमीन अधिग्रहण करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने लौटाया, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFarmers Clash with Administration Over Land Acquisition in Pandey Karma Village under Bharatmala Project

जमीन अधिग्रहण करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने लौटाया

कहा बिना मुआवजा नहीं होने देंगे अधिग्रहण, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जमीन का हो रहा है अधिग्रहण लल ल ल ललललल ल ल लल लल ल

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 19 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
जमीन अधिग्रहण करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने लौटाया

नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे जमीन अधिग्रहण को लेकर रविवार को प्रशासन और किसानों के बीच जमकर नोक झोंक हुई। किसानों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन को बिना जमीन अधिग्रहण किए बैरंग वापस लौटना पड़ा। रविवार को सीओ निकहत परवीण पुलिस टीम एवं जेसीबी मशीन लेकर जमीन का अधिग्रहण करने पहुंची थी। किसानों का कहना था कि जब तक उन्हें जमीन का उचित और न्याय संगत मुआवजा नहीं मिलेगा, वह एक इंच जमीन भारतमाला परियोजना को नहीं देंगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिंह, वरिष्ठ किसान नेता नरेंद्र राय एवं राजकुमार सिंह उक्त स्थल पर पहुंचे।

किसान और प्रशासन के बीच कई बार टकराव की स्थिति बनी। बाद में प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। जिला संयोजक वशिष्ठ प्रसाद ने बताया कि भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार ने पत्र निर्गत कर सभी डीएम को भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्या को लेकर पांच सदस्यीय समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है जो जमीनों का सात प्रकार से वर्गीकरण कर नए सिरे से दर निर्धारण करेंगे। यहां उनके आदेश का कोई पालन नहीं हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा किसानों को अनदेखा कर भूमि अधिग्रहण करना संविधान और लोकतंत्र के विरुद्ध है। इसी परियोजना के अंतर्गत धनीबार के किसानों को मगध कमिश्नर ने प्रति डिसमिल 30620 का चार गुणा मुआवजा दर तय किया है। प्रभावित किसान गुप्तेश्वर यादव ने कहा कि उनके पास परिवार की आजीविका के लिए थोड़ी सी जमीन है। उनकी पूरी जमीन एक्सप्रेस वे में जा रही है। उनकी सारी जमीन पक्की सड़क के किनारे है जो आवासीय और व्यावसायिक भूमि है। उसका मुआवजा कम दिया जा रहा है। अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे। पांडेय कर्मा गांव निवासी कामता पांडेय ने बताया कि हमारे गांव के एक भी किसान को एक भी रुपया मुआवजा नहीं मिला है। जमीनों पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि किसानों के द्वारा जमीन अधिग्रहण का कार्य मांगों को लेकर बंद करा दिया गया है। किसानों का कहना था कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, अधिग्रहण का कार्य नहीं होगा। अवधेश प्रसाद सिंह, नरेंद्र राय, अनिरुद्ध पांडेय, शत्रुघ्न पांडेय, नीतीश पांडेय, अमरेंद्र पांडेय, रोहित पांडेय, पप्पू तिवारी, ओमप्रकाश शर्मा, सुदर्शन साव, विजय यादव उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।