Muzaffarpur Councillors Demand Urgent Drain Cleaning Amid Monsoon Concerns नालों की सफाई में खनापूर्ति से फिर डूबेगा शहर , पार्षदों का हंगामा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Councillors Demand Urgent Drain Cleaning Amid Monsoon Concerns

नालों की सफाई में खनापूर्ति से फिर डूबेगा शहर , पार्षदों का हंगामा

मुजफ्फरपुर में पार्षदों ने नाला उड़ाही अभियान को असंतोषजनक बताते हुए निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा किया। उन्होंने कहा कि मानसून के पहले नालों की सफाई के लिए अतिरिक्त मानव बल की आवश्यकता है। मेयर ने 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
नालों की सफाई में खनापूर्ति से फिर डूबेगा शहर , पार्षदों का हंगामा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में नाला उड़ाही अभियान को खानापूर्ति बताते हुए पार्षदों ने सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि मशीन से नाला सफाई अपर्याप्त है। मानसून सिर पर है और अभी भी कई जगह नालों में ऊपर तक गाद-गंदगी भरी है। अतिरिक्त मानव बल लगाकर नालों की सफाई नहीं कराई गई तो इस साल शहर डूबेगा। हंगा कर रहे पार्षद मेयर निर्मला साहू और नगर आयुक्त विक्रम विरकर से अतिरिक्त मानव बल लगाकर नालो की सफाई कराने की मांग कर रहे थे। करीब 15 मिनट हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई फिर से शुरू हुई।

तब मेयर ने अतिरिक्त मानव बल की मदद से 10 जगहों पर नालों की सफाई कराने का आदेश दिया। इसके पहले बैठक की शुरुआत 1 मार्च 2025 की बैठक के प्रस्तावों के अनुमोदन से हुई। इसके बाद मेयर ने बैठक के एजेंडे पर चर्चा करते हुए बीच सड़क से बिजली और टेलीफोन के खंभों को हटाने का प्रस्ताव रखा। इस पर कुछ पार्षदों ने नालों में गाड़े गए बिजली पोल को भी हटाने की मांग रख दी। पार्षदों का कहना था कि इससे नालों में पानी का प्रवाह बाधित होने से गंदगी-गाद जमा हो रहा है। नाले जाम हो जा रहे हैं। निगम बोर्ड ने बिजली विभाग से समन्वय बनाते हुए बिजली पोल को हटाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई। पार्षदों ने नये खंभों को लगाने से पहले निगम से स्वीकृति लेने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखने का सुझाव दिया। वार्ड 27 के पार्षद अजय कुमार ओझा ने जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन में भी कोताही पर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कुछ पार्षदों पर निगम प्रशासन के पक्षकार की तरह काम करने का भी आरोप लगाया। इसके बाद पार्षदों की गुटबाजी सामने आई और वे आपस में उलझ पड़े। नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी मामला शांत कराने के लिए खुद पार्षदों के बीच पहुंच गए। स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव को निगम खरीदेगा हाइड्रोलिक सीढ़ी: बैठक में स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव और मरम्मत के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी खरीदने, निगम क्षेत्र में सरकारी, निगम और कृषि योग्य भूमि की पहचान का प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखा गया। इसे सदस्यों ने बिना किसी व्यवधान के पारित कर दिया। वहीं, सड़क दुर्घटना कम करने के लिए चौराहों पर सड़क की चौड़ाई और बढ़ाने, ट्रैफिक सिग्नल के आसानी से दिखाई देने का प्रबंध करने जैसे सुझावों को भी बिना बहस के पारित किया गया। वहीं, मेयर ने कल्वर्ट और सड़क की उंचाई में कमी लाने पर भी जोर दिया। इसके लिए तकनीकी सर्वे कराने की बात कही गई। बैठक के अंत में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में उप मेयर डॉ. मोनालिसा, नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी, उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय सहित 35 से अधिक वार्ड पार्षद व नगर निगम के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।