सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप
जेई को रोके रहे लोग दनगर शहर में हमदर्द दवाखाना से श्रीराम मंदिर तक बन रही पीसीसी सड़क की ढलाई के दौरान अनियमितता का आरो

दाउदनगर शहर में हमदर्द दवाखाना से श्रीराम मंदिर तक बन रही पीसीसी सड़क की ढलाई के दौरान अनियमितता का आरोप लगाते हुए नागरिकों ने कार्य रुकवा दिया। सत्संग नगर गली के पास स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और नाराजगी जताई। नागरिकों ने आरोप लगाया कि जहां आठ इंच मोटाई की ढलाई होनी चाहिए थी, वहां मात्र तीन इंच की ढलाई की जा रही है। निर्माण सामग्री के मिश्रण में भी गंभीर अनियमितता की बात कही गई। उन्होंने बताया कि एक बोरा सीमेंट में डेढ़ बोरा बालू और तीन बोरा गिट्टी की जगह तीन बोरा बालू व छह बोरा गिट्टी डाली जा रही है।
एक मटेरियल स्लिप भी दिखाया, जो उस मशीन से निकली है जिसमें सामग्री की मिलावट की जा रही थी। जेई द्वारा ऑनलाइन कैमरे पर यह स्वीकार किया गया कि एक बोरा सीमेंट में तीन बोरा बालू और साढ़े चार बोरा गिट्टी डाली जा रही है। आक्रोशित नागरिकों ने जेई को काफी देर तक रोके रखा। मुख्य पार्षद गणेश प्रसाद मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा और वे लौट गए। लोगों का कहना था कि जो मटेरियल गिराया गया है, उसे हटाया जाए और सोमवार को हुई ढलाई को तोड़कर पुनः मानक के अनुसार ढलाई कराई जाए। कार्यस्थल पर स्टीमेट बोर्ड नहीं लगाया गया है और निर्माण मानकों का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन शाम 6:31 बजे कॉल किए जाने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, क्योंकि वे जिला स्तर की मीटिंग में शामिल होने गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।