Major Burglary in Lakhisarai One Lakh Rupees and Valuables Stolen चोरों ने एक लाख नकद और जेवरात का किया चोरी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMajor Burglary in Lakhisarai One Lakh Rupees and Valuables Stolen

चोरों ने एक लाख नकद और जेवरात का किया चोरी

चोरों ने एक लाख नकद और जेवरात का किया चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 20 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
चोरों ने एक लाख नकद और जेवरात का किया चोरी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी के पीछे स्थित एक मकान में रविवार की देर शाम अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित कन्हैया भारद्वाज, जो शादी के सिलसिले में एक लाख रुपये लेकर घर आए थे, कुछ समय के लिए आवश्यक कार्यवश बाहर गए थे। उन्होंने घर में ताला लगाकर उसे बंद किया था। जब वह रात में वापस लौटे, तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि एक लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान गायब हैं। चोरी की इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया और मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया है।उन्होंने

इस संबंध में लखीसराय थाना में लिखित आवेदन दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस गश्ती में लापरवाही बरती जा रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुट गई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।