Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPower Outage Affects 20 Villages in Kapkot Due to Broken Electric Wires
बिजली के तार टूटने से 20 गांवों की बिजली गुल
कपकोट में बिजली के तार टूटने से 20 गांवों की बिजली रात आठ बजे गुल हो गई। लगभग 20000 लोग रातभर परेशान रहे। मोबाइल फोन भी काम नहीं कर रहे थे। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 20 May 2025 11:11 AM
कपकोट। बिजली के तार टूटने से तहसील के खर्कू गूलेर, नरगड़ा, परगड़ा, बासानी, तिलाघर, झोपड़ा समेत 20 गांवों की बिजली सोमवार की शाम आठ बजे गुल हो गई। रातभर बिजली नहीं आने से लगभग 20000 की आबादी परेशान रही। लोगों को बिजली से संचालित उपकरण शोपीस बनकर रह गए। लोगों के मोबाइल फोनों ने भी काम करना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि लाइन टूटने से दिक्कत हुई है। मरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।