Truck Accident in Bihar 13 Injured in Watermelon Harvest Return हापुड़ : अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 13 लोग घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTruck Accident in Bihar 13 Injured in Watermelon Harvest Return

हापुड़ : अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 13 लोग घायल

Hapur News - बिहार से तरबूज की फसल लगाकर लौटते समय एक ट्रक निजामपुर कट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 20 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 13 लोग घायल

बिहार से तरबूज की फसल लगाकर ट्रक में सवार होकर वापस लौट रहा ट्रक निजामपुर कट के पास अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में महिला पुरुष समेत 13 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में घायलों को दो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह के ग्राम बैगी रुस्तम निवासी महिला पुरुष बिहार में तरबूज की फसल लगाने के लिए गए थे। सोमवार रात वह ट्रक में सवार होकर बिहार से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह निजामपुर कट के पास सर्विस रोड पर पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

इससे ट्रक में सवार लोगों में चीखपुकार मच गई। ट्रक में भरा मजदूरों का सामान सड़क पर फैल गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और घायलों को ट्रक से बाहर निकलाते हुए हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके घायल को आनन फानन में अस्पातलों में भर्ती कराया। हादसे में घायल जहीद, इमरान, हसनैन, असद, फैजान, अरमान, अहमद को पुलिस ने पिलखुवा के सरस्वती हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जबकि अन्य घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।