रसगुल्ला और समोसा खाने की चाहत रह गई अधूरी : राजेंद्र
Prayagraj News - प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र गुप्ता पहली बार प्रयागराज आए। उन्होंने 18 अप्रैल को गुफ्तगू सम्मान समारोह में भाग लिया। शहर के ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण के दौरान, उन्हें देहाती रसगुल्ला और हरी समोसा नहीं मिल...
प्रयागराज। मशहूर अभिनेता व रंगकर्मी राजेंद्र गुप्ता पहली बार प्रयागराज आए थे। 18 अप्रैल को साहित्यिक संस्था गुफ्तगू के सम्मान समारोह में व्यस्त होने की वजह से अभिनेता सोमवार को शहर के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर भ्रमण के लिए निकले। लेकिन देहाती का रसगुल्ला और हरी का समोसा ना खाने से मायूस हो गए। हालांकि सितंबर में दोबारा फिर आने का वादा करके यहां से वापस मुंबई रवाना हुए। सुबह छह बजे से 8.30 बजे के बीच विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज अहमद गाजी व वरिष्ठ छायाकार कमल किशोर को साथ लेकर अभिनेता संगम दर्शन करने पहुंचे।
संगम के बाद बड़े हनुमानजी मंदिर जाकर हनुमानजी का दर्शन किया। वहां से रसगुल्ला खाने के लिए सोहबतियाबाग स्थित देहाती रसगुल्ला की दुकान पहुंचे लेकिन सुबह के समय दुकान बंद थी। फिर भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर गए, मुनि भरद्वाज की प्रतिमा स्थल पर तस्वीर खिंचवाई। साथियों के संग आनंद भवन देखने की इच्छा जाहिर की, वहां पहुंचे लेकिन सोमवार की छुट्टी होने पर बाहर से ही उसकी भव्यता का एहसास किया। एयरपोर्ट जाने से पहले अभिनेता अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर भी गए और पार्क के महत्व को देखा व जाना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।