Police Seizes 25 Cases of Liquor from Car in Almora दन्या पुलिस ने कार से बरामद की 25 पेटी शराब, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPolice Seizes 25 Cases of Liquor from Car in Almora

दन्या पुलिस ने कार से बरामद की 25 पेटी शराब

अल्मोड़ा में दन्या पुलिस ने एक कार से 25 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चालक धौलछीना से शराब खरीदकर पिथौरागढ़ की तरफ जा रहा है। कार की तलाशी में 1200 क्वाटर शराब बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 20 May 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
दन्या पुलिस ने कार से बरामद की 25 पेटी शराब

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने एक कार से 25 पेटी शराब बरामद की है। दन्या एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार रात वह टीम के साथ गश्त से लौट रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार चालक धौलछीना से शराब खरीदकर पिथौरागढ़ की तरफ को निकला है। इसके बाद टीम को अलर्ट कर दिया गया। रात करीब साढ़े दस बजे कार आती दिखाई दी। कार को रोककर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम विजय सिंह बानी निवासी कोटा, चरचालीखान धौलछीना बताया। वाहन की तलाशी ली तो पिछली सीट और डिग्गी से 25 पेटियों में अलग-अलग ब्रांड के 1200 क्वाटर शराब के बरामद हुए।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को सीज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।