Teacher Accuses Colleagues of Caste-Based Harassment in Bihar School जातिसूचक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का आरोप, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTeacher Accuses Colleagues of Caste-Based Harassment in Bihar School

जातिसूचक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का आरोप

गोह, संवाद सूत्र। शोभा ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 मई की सुबह विद्यालय में कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं और एक शि

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 19 May 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
जातिसूचक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का आरोप

गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कुमारी शोभा भारती ने विद्यालय के कुछ कर्मी और एक शिक्षिका के रिश्तेदार पर जातिसूचक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, साथ ही बीआरसी और प्रखंड कार्यालय को भी इसकी सूचना दी है। शोभा ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 मई की सुबह विद्यालय में कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं और एक शिक्षिका के रिश्तेदार ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र टिप्पणी की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गए।

इस मामले को लेकर बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर और बीईओ अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। विद्यालय के प्रभारी जितेंद्र राय ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षिका शोभा भारती के साथ विद्यालय में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।