Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsInfertility Camp Organized in Jarhara Animal Care Education Provided
जरहरा पंचायत में बांझपन शिविर का आयोजन
Barabanki News - जैदपुर के ग्राम पंचायत जरहरा में बांझपन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पशुपालकों को पशुओं को लू और बर्ड फ्लू से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही, मिनिरल मिक्सचर, कृमिनाशक और हीट किट का वितरण भी किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 19 May 2025 11:31 PM

जैदपुर। ब्लॉक बंकी की ग्राम पंचायत जरहरा में बांझपन शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पशुपालकों को पशुओं को लू व बर्ड फ्लू से बचाव की जानकारी दी गई। तथा पशुपालकों को मिनिरल मिक्सचर, कृमिनाशक व हीट किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. भानू प्रताप प्रजापति, पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज वर्मा, सनी सिंह, ललित, महावीर अखिलेश वर्मा, ब्रह्मानंद वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।