Lawyers Strike Continues Against Revenue Orders Not Recorded in Khatouni मोहनलालगंज तहसील में जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLawyers Strike Continues Against Revenue Orders Not Recorded in Khatouni

मोहनलालगंज तहसील में जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल

Lucknow News - तहसील कोर्टों के आदेश खतौनी में दर्ज न होने के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी है। वकीलों ने 24 मई तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। राजस्व परिषद के पोर्टल बंद होने के कारण दो महीने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
मोहनलालगंज तहसील में जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल

तहसील कोर्टों के आदेश खतौनी में दर्जन न होने के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। मंगलवार को हुई बैठक में तय किया गया कि समाधान न होने पर 24 मई तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। राजस्व परिषद से पोर्टल बंद होने के चलते करीब दो माह से खतौनियों में आदेश दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। वकीलों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से भी शिकायत की थी लेकिन सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद 15 मई से मोहनलालगंज के वकील हड़ताल पर चले गए। सोमवार को हड़ताल खत्म कराने के लिए एसडीएम ने प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।

महामंत्री राम लखन यादव ने बताया कि 24 मई तक वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।