SDM Anant Kumar Leads Meeting to Expedite Forest Rights Patta Process in Jamtara वनाधिकार पट्टा के आवेदनों की जांच के लिए गठित होगी समिति, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSDM Anant Kumar Leads Meeting to Expedite Forest Rights Patta Process in Jamtara

वनाधिकार पट्टा के आवेदनों की जांच के लिए गठित होगी समिति

जामताड़ा में एसडीएम अनंत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वनाधिकार पट्टा की प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे पात्र लाभुकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 20 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
वनाधिकार पट्टा के आवेदनों की जांच के लिए गठित होगी समिति

जामताड़ा। वनाधिकार पट्टा को लेकर एसडीएम अनंत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई। जिसमें सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के तहत पट्टा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाना था। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वन अधिकार अधिनियम के तहत पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर समिति का गठन शीघ्र किया जाए। ताकि यह समिति वन अधिकार पट्टा के आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर सके।

उन्होंने यह भी कहा कि समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को अनुमंडल कार्यालय में समर्पित किया जाए ताकि प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होने स्पष्ट किया कि जहां-जहां वन भूमि है, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए। वन क्षेत्रों में निवास करने वाले आदिवासी और अन्य परंपरागत वनवासी वर्षों से वहां रह रहे हैं और उन्हें उनके अधिकार दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए प्रत्येक अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में संबंधित दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करें और सही पात्रों की सूची तैयार करें। कहा कि सरकार की मंशा है कि वन क्षेत्रों में रहने वाले सभी पात्र लोगों को उनका कानूनी हक मिले। उन्होंने यह भी कहा कि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना अति आवश्यक है। ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर समिति का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।