किरणपुर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोलने की मांग
किरणपुर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोलने की मांग

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रदेश जनता दल यू के राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार को प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोलने की मांग की है। सीएम को दिए गए पत्र में डॉ. सिन्हा ने कहा है कि किरणपुर गाव के अस्पताल में एक ट्रस्ट है और इसके पास 11 एकड़ जमीन पहले से उपलब्ध है। यहां वेलनेस सेंटर भी चलता है। मेदनीचौकी नदी जोन क्षेत्र कजरा अभयपुर जोन चानन क्षेत्र पिपरिया में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना आदि की मांग की गई है। पत्र के द्वारा सीएम से इन मांगों को सूर्यगढ़ा जैसे उपेक्षित इलाके में करने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।