New Allegations Resurface Against Ruhelkhand University Law Department Head Amid Previous Investigations हेड पर उत्पीड़न का आरोप फिर गर्माया, जांच में मिली क्लीन चिट, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNew Allegations Resurface Against Ruhelkhand University Law Department Head Amid Previous Investigations

हेड पर उत्पीड़न का आरोप फिर गर्माया, जांच में मिली क्लीन चिट

Bareily News - हेड पर उत्पीड़न का आरोप फिर गर्माया, जांच में मिली क्लीन चिटकी है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने महिला आयोग को जवाब लिखकर भेज दिया है कि प्रकरण का दो वर्ष पू

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 20 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
हेड पर उत्पीड़न का आरोप फिर गर्माया, जांच में मिली क्लीन चिट

बरेली, मुख्य संवाददाता। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के हेड पर तीन वर्ष पूर्व लगे आरोपों का प्रकरण एक बार फिर से ताजा हो गया है। विभाग में ही कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर ने कार्यस्थल पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला आयोग से फिर शिकायत की है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने महिला आयोग को जवाब लिखकर भेज दिया है कि प्रकरण का दो वर्ष पूर्व ही निस्तारण हो चुका है। जांच में सभी आरोप निराधार पाए गए थे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह पर उनके ही विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर ने यौन, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग के साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग में भी की गई थी। आरोप था कि उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोपों के बाद 2023 में यूनिवर्सिटी ने सात सदस्यीय समिति बनाकर जांच कराई थी। उसी वर्ष डॉ. अमित को क्लीन चिट देते हुए प्रकरण को समाप्त कर दिया गया। अब नए सिरे से शिकायत होने पर रजिस्ट्रार ने फिर से महिला आयोग को रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी आरोप निराधार पाए गए थे। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह का कहना है कि बार-बार एक ही प्रकरण को उठाया जा रहा है। जबकि कई बार जांच में यह साबित हो चुका है कि आरोप फर्जी हैं। जांच समिति ने जो निर्देश दिए थे, उनका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।